फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल मैच खेला गया । फ्रांस ने क्रोएशिया को 4 - 2 से हराकर दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता
। इससे पहले फ्रांस में 1998 में ब्राजील को 3 - 0 से हराकर पहली बार फीफा वर्ल्ड कप जीता था । इस
तरह फ्रिंस 20 वर्ष बाद फिर से वर्ल्ड कप
चैंपियन बना क्रोएशिया अभाग्यशाली रहा पहली बार वर्ल्ड कप जीतने से चूक गया ।
खेल की शुरुआत से ही दोनों टीमों नेे एक दूसरे के
गोल पोस्ट पर आक्रमण शुरू कर दिया । फ्रांस को पहली सफलता एक आत्मघाती गोल्ड के
रूप में मिली जब क्रोएशिया
के मारियो मैंडजुकिक ने 18वें मिनट में हैडर द्वारा अपने ही गोलपोस्ट में गोल कर दिया । इवान
पेरिसिक ने 28वें मिनट में गोल कर
क्रोएशिया को बराबरी में पहुंचा दिया । 38वें मिनट में फ्रांस को एक
पेनाल्टी मिली जिसे एंटोनियो ग्रिजमैन ने गोल
करने में कोई गलती नहीं की । यह
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में एंटोनियो ग्रिजमैन को चौथा गोल था । पहले हाफ
में फ्रांस 2 -1 की बढ़त में था ।दूसरे हाफ
में फ्रांस ने बहुत ही शानदार खेला। 59वें मिनट में पोल पोग्बा ने
बाएं पैर से बेहतरीन गोल किया । पोल पोग्बा का यह वर्ल्ड कप में दूसरा गोल था । उसके 1 मिनट बाद ही 60वें मिनट में कलाइन एमबापे
ने गोल कर फ्रांस को 4 -1 से बढ़त दिला दिया । एमबापे
का फीफा वर्ल्ड कप में यह चौथा गोल था। फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पेले के बाद
एमबापे दूसरे ऐसे युवा हैं जिसने वर्ल्ड कप के फाइनल में गोल किया है ।
69वें में फ्रांस के कप्तान ह्यूगो लोरिस के गलती के कारण
मारियो मैंडजुकिक को गोल करने में सफलता मिली । उसके बाद खेल समाप्ति तक और कोई
गोल नहीं हुआ । इस तरह फ्रांस ने क्रोएशिया को 4 - 2 से हराकर 20 साल बाद दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता
0 टिप्पणियां