न्यूजीलैंड के अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर नेे बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक नई उपलब्धि अपने नाम किया। वो न्यूजीलैंड की ओर से वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लैमिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। टेलर ने 33वें ओवर की अंतिम गेंद पर मेहंदी हसन की गेंद पर फाइन लेग में 1 रन चुराकर स्टीफन फ्लेमिंग के न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक 8007 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ा।
न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए फ्लेमिंग ने 279 मैचों की 268 पारियों में 32.41 की औसत से 8007 रन बनाए हैं। वहीं ,टेलर ने 218 मैचों की 203 पारियों में 48.32 की औसत 8021 रन बना डाले हैं। इतना ही नहीं,रॉस टेलर के नाम न्यूजीलैंड की लिए वनडे में सबसे अधिक शतक(20) ,अर्धशतक(67) और औसत(48.32) का रिकॉर्ड भी दर्ज है।रॉस टेलर एक और उपलब्धि के काफी करीब है। वो टेस्ट मैचों में स्टीफन फ्लेमिंग के न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 7,172 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने से 649 रन पीछे है।
इस मैच पर नजर डाले तो न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 88 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 क्लीन स्वीप कर दिया। न्यूजीलैंड ने हेनरी निकोल्स के 64, रॉस टेलर के 69 और टॉम लैंथम के 59 रनों के बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 47.2 ओवर में 242 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शब्बीर रहमान ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला शतक ठोका। उन्होंने 110 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन बनाए। टीम साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। उन्होंने 10 ओवर में 65 रन देकर 6 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा
0 टिप्पणियां