आईपीएल की मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को आगाज से पहले करारा झटका लगा है। कोलकाता नाइटराडर्स के एनरिच नॉर्टजे के बाद अब चेन्नई सुपरकिंग्स का एक खिलाडी़ भी चोटिल हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोटिल होने की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं। बता दें कि केकेआर के एनरिच नॉर्टजे भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने आईसीसी वेबसाइट पर कहा कि एनगिडी को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे के दौरान गेंदबाजी करते हुए परेशानी हुई और उन्होंने तुरंत गेंदबाजी रोक दी।
South Africa pacers @AnrichNortje02 and @NgidiLungi have been ruled out of #IPL2019 due to injury.https://t.co/qDgbhK6lQd— ICC (@ICC) March 20, 2019
इसे भी पढ़ें:- स्पॉट फिक्सिंग मामले में धोनी का बड़ा खुलासा, बताई डिप्रेशन में जाने की वजह
मूसाजी ने कहा, ''स्कैन में मांसपेशियों में खिंचाव के ग्रेड दो का खुलासा हुआ है, जिसके लिए उन्हें चार हफ्ते के आराम की जरूरत होगी। इसके बाद विश्व कप तक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम चलेगा।''
चेन्नई सुपर किंग्स के लुंगी एनगिडी की जगह लेने के लिए अभी किसी खिलाड़ी की घोषणा नहीं की है। बता दें कि लुंगी ने पिछले साल ही आईपीएल में डेब्यू किया था। लुंगी के पिछले साल सीएसके ने 50 लाख रुपए में खरीदा था।
लुंगी एनगिडी ने पिछले साल आईपीएल में 7 मैच खेले थे। इन मैचों में उन्होंने 156 रन देकर 6.00 की इकोनॉमी से 11 विकेट लिए थे। लुंगी का बेस्ट 4/10 रहा था।
चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना (ऑल राउंडर), फॉफ डुप्लेसी (बल्लेबाज), मुरली विजय (बल्लेबाज), रविंद्र जडेजा (ऑल राउंडर) सैम बिलिंग्स (ऑल राउंडर), मिशेल सेंटनर (लेफ्ट आर्म स्पिनर), डेविड विली (लेफ्ट आर्म पेसर), ड्वेन ब्रावो (ऑल राउंडर), दीपक चाहर (ऑल राउंडर), केएम. आसिफ (तेज गेंदबाज), कर्ण शर्मा (लेग स्पिनर), ध्रुव शौरी (बल्लेबाज), शेन वॉटसन (ऑल राउंडर), इमरान ताहिर (लेग स्पिनर), केदार जाधव (ऑल राउंडर), अंबाती रायडू (बल्लेबाज), हरभजन सिंह (ऑफ स्पिनर), एन. जगदीशन (विकेट कीपर-बल्लेबाज), शार्दुल ठाकुर (तेज गेंदबाज), मोनू कुमार (तेज गेंदबाज), चैतन्य बिश्नोई (ऑल राउंडर), मोहित शर्मा (तेज गेंदबाज), रितुराज गायकवाड़ (बल्लेबाज)।
0 टिप्पणियां