आईपीएल 2019 के 54वें मैच में शनिवार (4 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ, बेंगलुरु ने इस सीजन का अंत जीत के साथ किया, वहीं हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को खतरे में डाल दिया है। हैदराबाद ने बेंगलुरु को जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य दिया था जिसे बेंगलुरु ने शिमरोन हेटमायर(75) और गुरकीरत मान(65) के शानदार अर्धशतकों के दम पर 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर दिया।
आरसीबी एक समय 20 रन पर तीन विकेट खोकर मुश्किल स्थिति में पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद हेटमायर और मान ने चौथे विकेट के लिए 89 गेंदों में 144 रन जोड़कर टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। उसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम(3*) और उमेश यादव(9*) ने टीम को 4 विकेट से से आसानी से जीत दिला दी। हेटमायर ने 47 गेंदों में चार चौके और 6 छक्के की मदद से 75 रन बनाए।वहीं, गुरदास मान ने 65 रन की पारी में 48 गेंद खेलते हुए आठ चौके और एक छक्का जड़ा। खलील अहमद ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी किया और 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले। कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 24 रन दिए। राशिद खान ने इस मैच में काफी रन लुटाए। उन्होंने 4 ओवर में 44 रन दे डाले और 1 विकेट हासिल करने में सफल रहे।
इससे पहले सनराजइर्स हैदराबाद ने कप्तान कैन विलियमसन के 43 गेंदों में 70 रन के आतिशी पारी के बदौलत 20 ओवर में 175 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के उड़ाए। इसके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 30(23), विजय शंकर ने 27(18) और रिद्धिमान साहा ने 20(11) रन बनाए। आरसीबी के वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी और 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
अब हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच रविवार को होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा। इस मैच में कोलकाता की हार ही हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचा सकती हैं।