टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 255 गेंदों में 28 चौके और 6 छक्के की मदद से 212 रन बनाए...
![]() |
रोहित शर्मा दोहरा शतक लगाने के बाद अभिनंदन करते हुए©BCCI |
रांची: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच रांची के जेएससीए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया ।उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। भारत एक समय 39 रन पर तीन विकेट खोकर संकट में था।
रोहित शर्मा ने आज पहले दिन (Highlights) के अपने व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 117 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसी लय में बल्लेबाजी करते दिखे और देखते ही देखते रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया। रोहित शर्मा ने अपनी इस लाजवाब पारी के दौरान टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 277 रन की साझेदारी निभाई। उनके इस शानदार पारी का अंत का कगिसो रबाडा ने किया । रोहित ने 212 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 28 चौके और 6 छक्के उड़ाए।