टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ग्राउंड पर जिस बेखौफ अंदाज में खेलते हैं, मैदान से बाहर भी वह वैसे ही बेबाक अंदाज में अपनी बात भी रखते हैं। शिखर धवन ने भारत के आंतरिक मामले में बोलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों की जमकर खबर ली।
![]() |
धवन- अफरीदी फोटो- ©AGM Sports 24 |
धवन ने हाल ही में इंडिया टीवी के पॉपुलर शो 'आप की अदालत' में बात करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटरों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा,'पाकिस्तान को पहले अपना देश देखना चाहिए उसके बाद दूसरे देशों के मामलों में टांग अड़ानी चाहिए।'
शो के दौरान सवालों का जवाब देते हुए शिखर धवन ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेटरों दोनों पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर कोई हमारे देश के बारे में कुछ कहेगा तो हमें खड़ा होना चाहिऐ। हमें सलाह देने के लिए बाहरी लोगों की जरूरत नहीं है। पहले आप अपने देश की समस्याओं को दूर करें उसके बाद दूसरों के बारे में सोचें । हिंदी में एक कहावत है कि जिनके खुद के घर कांच के होते हैं वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते।'
यह पहली बार नहीं है, जब शिखर धवन ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। अप्रैल के महीने उन्होंने शाहिद अफरीदी को भी करारा जवाब दिया था। उस दौरान अफरीदी ने कश्मीर पर बयान दिया था। इसपर भी धवन ने कहा थी भारत को बाहरी लोगों के बयान की जरूरत नहीं है खासकर कश्मीर मुद्दे पर।
शो के दौरान शिखर धवन ने ऋषभ पंत को लेकर कहा,'मेरे लिए सभी खिलाड़ी फेवरेट और पंत एक प्रतिभाशाली लड़का है। मुझे भरोसा है कि वो भारत के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेलेगा।'