बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर
पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए । बांग्लादेश की ओर से तमीम
इकबाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 11वां शतक लगाया । तमीम इकबाल ने 124 गेंदो में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 107
रन बनाए । महमूदुल्लाह ने 49 गेंदों में 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे । शाकिब अल
हसन ने 44 गेंदों में 37 और मुर्तजा ने 25
गेंदों में 36 रन बनाएं। विंडीज के जेसन होल्डर और एश्ले नर्स को दो-दो विकेट मिले
जबकि शेलडन कोट्रेल और देवेंद्र बिशु को एक-एक विकेट मिला
विंडीज ने 50 ओवरों में 283 रन ही बना सकी । विंडीज की ओर से क्रिस गेल , शाई होप और रोवमन पावेल अर्धशतकीय पारी खेली । क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 73 रन की तेज तर्रार पारी खेली
जिसमें छह चौके और 5 छक्के शामिल थे ।शाई होप ने
बहुत धीमी बल्लेबाजी की । होप ने
94 गेंदों में 64 रन बनाए जिसमें 5 चौके शामिल थे। रोवमन पावेल ने 41 गेंदों में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली । पावेल ने अपने पारीे में 5 चौके और 4 छक्के लगाए । वह अंत तक
नाबाद रहा ।बांग्लादेश की ओर से कप्तान मुर्तजा ने दो विकेट लिए । मेहंदी हसन , मुस्तफिजुर रहमान और जुबेल हुसैन को एक-एक विकेट मिला।
तमीम इकबाल को उसके शानदार
बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरिज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के कारण मैन
ऑफ द सीरीज चुना गया
0 टिप्पणियां