भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 18 वें एशियाई खेलों के 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास
रच दिया। विनेश फोगाट पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई है जिसने एशियाड में स्वर्ण
पदक जीता है। भारत की तरफ से एशियाड में महिलाओं की कुश्ती स्पर्धा में एकमात्र रजत पदक गीतिका झाखर ने जीती थी ।उसने 2006 दोहा एशियाड में रजत पदक अपने नाम की थी। विनेश फोगाट ने दूसरी बार
एशियाई खेलों में कोई पदक जाती है । इससे पहले विनेश ने 2014 इंचिओन एशियाड में कांस्य पदक पर कब्जा किया था ।
इस तरह विनेश फोगाट गीतिका झाखर के बाद एशियाड के महिला कुस्ती स्पर्धा में 2 पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय पहलवान बन गई है । गीतिका झाखर ने 2014 के एशियाड में कांस्य पदक जीती थी।
0 टिप्पणियां