अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे एलेस्टर कुक ने पांचवें और अंतिम टेस्ट
मैच में भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 286 गेंदों में 147 रनों की लाजवाब पारी खेली।
यह एलेस्टर कुक का 33वां शतक था ।
एलेस्टर कुक ने अपने अंतिम टेस्ट मैच में रिकॉर्ड बुक को हिलाकर रख दिया –
(1)एलेस्टर कुक ने
टेस्ट क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन
गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम था।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज
खिलाड़ी
देश
मैच
रन
एलेस्टर कुक
इंग्लैंड
161 12472
कुमार संगाकारा
श्रीलंका
134 12400
ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज 131
11953
शिवनारायण चंद्रपॉल
वेस्टइंडीज 164 11867
एलन बॉर्डर
ऑस्ट्रेलिया
156 11174
(2.) एलेस्टर कुक अपने पर्दापण टेस्ट मैच और अंतिम टेस्ट मैच में शतक
लगाने वाले दुनिया के पांच बल्लेबाज बल्लेबाज बने। कुक से पहले बिल पोंसफोर्ड
(ऑस्ट्रेलिया), रेगी डफ (ऑस्ट्रेलिया), ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत)
ने अपने पहले और अंतिम टेस्ट मैच में शतक लगाए थे।
(3.) एलेस्टर कुक टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
एलेस्टर कुक
- 15
कुमार संगकारा – 14
सचिन तेंदुलकर – 13
यूनिस खान
- 12
(4.) एलेस्टर कुक (13)
ने कुमार संगकारा (12) के किसी टेस्ट के तीसरी पारी में सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड को तोड़
दिया।(5.) एलेस्टर कुक का भारत के
खिलाफ यह 7वां शतक था । इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ किसी इंग्लैंड
के बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक शतक बनाने
के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। इससे पहले यह यह रिकॉर्ड केविन पीटरसन के नाम था
जिन्होंने भारत के खिलाफ 6 शतक लगाए थे।(6.) एलेस्टर कुक टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के
मामले में पांचवें नंबर पर आ
गए। कुक से आगे सचिन
तेंदुलकर (15921), रिकी पोंटिंग (13378), जैक कैलिस (13289) और राहुल द्रविड़ (
13288) है
0 टिप्पणियां