भारत के स्टार पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत चीन ओपन के प्री
क्वार्टर में हारकर बाहर हो गए। श्रीकांत को विश्व के नंबर दो खिलाड़ी जापान केे
कैंटो मोमोटा ने शुक्रवार को आसानी से सीधे गेमों में 21 - 9, 21 - 11 से मात दी। विश्व के नंबर दो खिलाड़ी मोमोटा को श्रीकांत को हराने के लिए
ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और 28 मिनट में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
 |
किदांबी श्रीकांत भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी |
पहला गेम मोमोटा ने 21 - 9 से अपने कब्जे में किया।मोमोटा ने पहला गेम जीतने के लिए मात्र 13 मिनट का समय लिया। दूसरे गेम में
विश्व के
नंबर 8 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत से वापसी
की उम्मीदें थी लेकिन विश्व के नंबर दो खिलाड़ी ने एक भी मौका नहीं देते हुए गेम
को 15 मिनट में 21 - 11
से अपने नाम करके सेमी फाइनल में
जगह पक्की की। कैंटो मोमोटा ने इसी साल सितंबर में आयोजित जापान ओपन का खिताब
जीता था और अब उनकी नजरें चीन ओपन को जीतकर लगातर दूसरी खिताब को अपने नाम करने की
होगी।अब चीन ओपन पर भारत की एकमात्र उम्मीदें स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पर होगी जो
शुक्रवार को प्री क्वार्टर फाइनल में चीन के चेन युफेई से मुकाबला करेगी।
0 टिप्पणियां