अबुधाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2018, ग्रुप-बी के एक मैच में
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से पराजित किया। अफगानिस्तान के 256 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लदेश की पूरी टीम 119 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान
की तरफ से गलाबिदिन नायब, राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 2-2 विकेट लिए। वहीं , बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। राशिद खान को उनके शानदार
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। राशिद खान ने पहले 32 गेंदों पर 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली फिर गेंदबाजी में शानदार
प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके।
राशिद ने अपनी नाबाद पारी में 32 गेंदों में आठ चौके तथा एक छक्का की मदद से 57 रन बनाए । नाएब ने 38 गेंदों पर पांच चौके जड़कर 42 रनों की नाबाद पारी खेली। शाहिदी
ने 92 गेंदें खेली और तीन चौके के मदद से
58 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शाकिब
अल हसन ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। अबु हैदर को दो और रुबेल हुसैन को एक विकेट
मिली।
अफगानिस्तान के 256 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 116 रनों में ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश
की ओर से सर्वाधिक 32 रनों की पारी शाकिब अल हसन ने खेली । महमुदुल्लाह ने 27 जबकि हुसैन ने 26 रनों की पारी खेली। इन तीन
बल्लेबाजों के अतिरिक्त बांग्लादेश किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा नहीं छु पाए।
अफगानिस्तान के लिए राशिद खान, मुजीब उर रहमान और गुलबदिन नायक ने दो - दो विकेट लिए।
अफगानिस्तान के 256 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 116 रनों में ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश
की ओर से सर्वाधिक 32 रनों की पारी शाकिब अल हसन ने खेली । महमुदुल्लाह ने 27 जबकि हुसैन ने 26 रनों की पारी खेली। इन तीन
बल्लेबाजों के अतिरिक्त बांग्लादेश किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा नहीं छु पाए।
अफगानिस्तान के लिए राशिद खान, मुजीब उर रहमान और गुलबदिन नायक ने दो - दो विकेट लिए।
0 टिप्पणियां