भारत और श्रीलंका के महिला टीमों के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे
मैच में भारत नेमेजबान श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हराकर सीरीज में 2 - 0 की बढ़त बना ली।
भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
भारत की ओर से कप्तान मिताली राज और तानिया भाटिया ने अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान मिताली ने 121 गेंदों में चार चौकों की मदद से 52 रन बनाए। विकेटकीपर
बल्लेबाज तानिया भाटिया ने 66 गेंदों में और 68 रनों की तेज तर्रार पारी
खेली। उसने अपनी पारी में 9 चौके जड़े। अंतिम ओवरों में
दयालन हेमलता ने 31 गेंदों में 35 रनों की उपयोगी पारी खेली। श्रीलंका की ओर से चमारी अटापट्टू ने
सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि श्रीपाली वीराकोडी और उदेशिका प्रबोधणी को दो-दो विकेट मिले।
भारत के 219 रनों के जवाब में श्रीलंका
की पूरी टीम 48.1 ओवरों में 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। शशिकला
सिरिवार्डेन ने 91 गेंद में 49 रन बनाए। भारत की ओर से मानसी जोशी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो
विकेट चटकाए जबकि शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव
को एक-एक विकेट मिले । भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से शिकस्त दी थी।
संक्षिप्त स्कोर
भारत - 219/10 (50) ( तानिया भाटिया 68 (66), मिताली राज 52 (121), दयालन हेमलता 35
(31), स्मृति मंधाना 14(14) , चमारी अटापट्टू 3/42(8), वीराकोडी 2/36(9),
प्रबोधणी 2/45 (9) )
श्रीलंका - 212/10 (48.1) ( चमारी अटापट्टू 57(95), शशिकला सिरिवार्डेन 49(91), निलाक्षी डी सिल्वा 31(19),
मानसी जोशी 2/49(8), राजेश्वरी गायकवाड़ 2/37(9), दीप्ति शर्मा 1/19(8.1
0 टिप्पणियां