भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच बे ओवल, माउंट मंगनुई में शनिवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया शुक्रवार को यहां पहुंची और उसका स्वागत पारंपरिक माओरी पद्धति से स्वागत किया गया। माओरी न्यूजीलैंड की एक आदिवासी प्रजाति है जिसे यहां का मूल निवासी माना जाता है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें दिखाया गया , किस प्रकार भारतीय टीम के खिलाड़ी का बे ओवल मैदान में स्वागत किया गया ।
टारंगा सिटी काउंसिल के माओरी एंगेजमेंट के मैनेजर कार्लो एलिस ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह अद्भुत क्षण था। उन्होंने इस संस्कृति के बारे में भारतीय खिलाड़ियों को जानकारी दी । भारत टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिए।FEATURE: #TeamIndia got a traditional welcome at the Bay Oval - something that the Men in Blue enjoyed before the start of the 2nd ODI - by @RajalArora
— BCCI (@BCCI) January 25, 2019
Full Video 👉👉 https://t.co/GFBo8ZSSei pic.twitter.com/VLzEleNGJP
![]() |
टीम इंडिया का आदिवासी द्वारा स्वागत किया गया |
भारतीय टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट और वनडे सीरीज में बुरी तरह पराजित किया था। पहले मैच में भारतीय टीम ने जिस तरह खेल का प्रदर्शन किया उससे तो लगता है कि भारतीय टीम 2009 का कारनामा फिर दोहरायगी। टीम इंडिया ने पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर 2009 में वनडे सीरीज में हराया था।विराट की अगुवाई वाली इस टीम में दोबारा ऐसा प्रदर्शन करने की दमखम दिखती हैं।
हालांकि, भारतीय टीम को अंतिम दो वनडे और टी-20 मैचों में नियमित कप्तान विराट कोहली की कमी जरूर खलेगी। कप्तान कोहली को इन मैचों के लिए आराम दिया गया है। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का निलंबन हटाया जाने के बाद वे टीम से जुड़ेंगे और तीसरे मैच में खेलने की उम्मीद है।
0 टिप्पणियां