चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने जेम्स
एंडरसन की गेंद पर चौका मारकर जैसे ही 6 रन बनाए उनके टेस्ट क्रिकेट
में 6000 रन पूरे हो गए। कोहली सबसे
कम टेस्ट पारियों में 6000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली ने
अपने 70वें टेस्ट मैच के 119 पारियों में 6000 रन बनाए जो लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के 117 पारियों में बनाए गए 6,000 रन से 2 पारी अधिक है।
सबसे कम पारियों में 6000 रन बनाने के मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर (120) , विवियन रिचर्ड्स (120) , वीरेंद्र सहवाग ( 121)
, राहुल द्रविड़ (125) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। टेस्ट क्रिकेट में
सबसे कम पारियों में 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने मात्र 68 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे।
विराट कोहली से पहले 9 भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन या उससे अधिक बनाए हैं। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक
रन सचिन तेंदुलकर (
15921) , राहुल द्रविड़ (13625) , सुनील गावस्कर ( 10122 ) , वी वी एस लक्ष्मण (
8781 ) , वीरेंद्र सहवाग ( 8503 ) , सौरभ गांगुली ( 7212 ) , दिलीप वेंगसरकर ( 6868 ) , मोहम्मद अजहरुद्दीन ( 6215 ) , गुंडप्पा विश्वनाथ ( 6080 ) के नाम है।
विराट कोहली ने अपने हजार
रन इस प्रकार बनाए
हजार रन पारी
0 -
1000
27
1000 -
2000 26
2000 -
3000 20
3000 -
4000 16
4000 -
5000 16
5000 -
6000 14
0 टिप्पणियां