अमित पंघाल ने शनिवार को जकार्ता में एशियाई खेलों
के 49 Kg भार वर्ग के फाइनल में
ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसमेटोव को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किए । अमित ने फाइनल को 3 - 2 से अपने नाम किया ।
18वें एशियाई खेलों में
मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत का यह पहला स्वर्ण था और पहली बार किसी भारतीय
खिलाड़ी ने एशियाई खेलों में 49
Kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक
जीता। एशियाई खेलों में मुक्केबाजी को 1954 में पहली बार शामिल किया गया था। 1954 से लेकर अब
तक भारत ने मुक्केबाजी में
सिर्फ 9 स्वर्ण पदक ही जीते हैं।
एशियाई खेलों में पुरुषों की लाइट-फ्लाईवेट श्रेणी
में भारत का यह दूसरा पदक भी था। बिरजू साह
ने 1994 में इस श्रेणी में कांस्य
पदक जीता था।
एशियाई खेलों में स्वर्ण
पदक जीतने वाले भारतीय मुक्केबाज
विजेता खिलाड़ी वर्ष
पदम बहादुर मल्ल 1958
हवा सिंह 1966
हवा सिंह 1970
कौर सिंह 1982
डिंग्को सिंह 1998
विकास कृष्णन 2010
विजेंदर सिंह 2010
मेरी कॉम 2014
अमित पंघाल 2018
0 टिप्पणियां